दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
चंडी चौक मैक्स यूनियन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप एवं अन्य पदाधिकारियों ने ऑटो विक्रम यूनियन रोड़ी बेलवाला, बैट्री रिक्शा यूनियनों में हस्तक्षेप कर रहे दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि चंडी चौक मैक्स यूनियन, ऑटो रिक्शा व बैट्री रिक्शा यूनियनों के कामकाज में कुछ दबंग असामाजिक तत्व लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं। यूनियनों के निर्वाचित पदाधिकारियों को डराया धमकाया जा रहा है।
मारपीट जैसी घटनाएं भी लगातार हो रही है। धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि हाल ही में बहादराबाद में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी भी दबंगों के साथ कई बार देखा गया है। कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार पुलिस से दबंगों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की जा चुकी है। लेकिन आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी दबंगई के बल पर यूनियनों पर कब्जा करना चाहते हैं। ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रवक्ता आदेश पंडित ने कहा कि चालकों और मालिकों के साथ लगातार मारपीट की घटनाएं हो रही हैं।
हाल ही में कन्हैया झा के साथ मारपीट की गयी थी। पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और चालकों मालिकों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। प्रैसवार्ता में आशु चंचल, मोनू कल्याण, जयकेश गिरी, देवा ठाकुर, कन्हैया झा, मनीष कुमार, मोनू प्रधान, राकेश गिरी सहित कई चालक परिचालक मौजूद रहे।