डीजीपी पर लगाया सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप
Dehradun समाज में शांति सद्भाव के लिए 20 अमन पसंद जन संगठनों व पांच विपक्षी दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उत्तराखंड में लोगों के बीच धर्म जाति या क्षेत्रवाद के नाम पर परस्पर नफ़रत की भावना व सोच को फैलाने वाले और आम लोगों के बीच हिंसा व आतंकी कार्यवाही करने वालों को सचेत करते हुए सरकार से भी अपेक्षा की कि वह ऐसे तत्वों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे I
- * डीजीपी पर लगाया सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का आरोप
* सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने उत्तराखंड में बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाओं पर चिन्ता जताई
उत्तराखंड इंसानियत मंच के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी पार्टियों ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के पुलिस महानिदेश पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया है। डीजीपी को सलाह दी गई कि वे कानून के अनुसार काम करें न कि सत्ताधारी बीजेपी नेताओं के कहने पर। डीजीपी पर यह भी आरोप लगाया गया कि वे सामाजिक संगठनों के बार-बार अनुरोध के बाद भी मिलने का समय नहीं दे रहे हैं।
उत्तराखंड इंसानियत मंच के डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 21 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड के डीजीपी को स्पष्ट निर्देश दिये थे और कहा था कि यदि कोई भी व्यक्ति कोई ऐसा बयान देता है, जिससे आईपीसी की धारा 153ए, 153 बी, 295 ए और 505 का उल्लंघन होता हो, तो किसी से शिकायत मिलने का इंतजार न करें, बल्कि स्वतः संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करें। ये धाराएं समुदायों में दुश्मनी, देश की एकता, किसी के धर्म को अपमानित करना जैसे अपराधों से संबंधित हैं। बीएनएस में इन धाराओं का क्रमांक बदल गया है।
डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने का प्रयास हो रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। पुलिस ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर भी रखती है, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत ने कहा पूरे देश में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ा जा रहा है जिसका सबसे बड़ा खतरा तो महिलाओं को है I उन्होंने नैनीताल की बहादुर महिला शैला नेगी जिसने हुड्दंगीयों की साम्प्रदायिक हिंसक कृत्यों का साहस के साथ खुलकर विरोध किया और पहलगाम में शहीद हुए सैन्य अधिकारी की विधवा हिमांशी नरवाल जिन्होंने इतना कुछ हो जाने के बाद भी नफ़रत न फैलाने व शांति सौहार्द्र का संदेश दिया का भी उदाहरण देते हुए कहा कि नफरत फैलाने वाले तो उन्हें तक गालियां और अपमान जनक धमकिया देते हैं तो आम महिलाएं जो कि स्वभाव से ही सबसे प्रति ममता प्रेम सद्भावना रखती हैं को कितना बड़ा ख़तरा है यह कोई भी समझ सकता है I उन्होंने कहा कि सेना की प्रवक्ता बन कर देश की सेना के पराक्रम को जिन्होंने देश वासियों के सामने प्रस्तुत किया उस कर्नल सोफिया कुरेशी को तक आतंकियों की बहन कह कर अपमानित कर सेना के और करोड़ों देशवासियों के मनोबल को तोड़ने का राष्ट्रद्रोही कृत्य करने का तक जब दुस्साहस किया जाता हो तो यह बताता है कि देश के हालत कितने चिंता जनक होते जा रहे हैं I उन्होंने कहा अब चुप नहीं रहा जा सकता है I
महिला मंच की जिला संयोजक निर्मला बिष्ट ने कहा कि दून अस्पताल की मजार तोड़े जाने के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन देने पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। ट्रोल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज करवाया गया तो सोशल मीडिया पर लाइव आकर उसने उन्हें व एक्टिविस्ट इंद्रेश मैखुरी को फिर से गालियां दी। इसके साथ ही कमला पंत को भद्दी गालियां दी गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोग ऐसी हिमाकत इसलिए कर पा रहे हैं कि उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है। पुलिस ऐसे लोगों को बचाने का प्रयास करती है।
सामाजिक कार्यकर्ता लताफत हुसैन ने कहा कि दून अस्पताल की मजार वक्फ बोर्ड में रजिस्टर्ड होने के बावजूद तोड़ी गई, जबकि नये वक्फ कानून पर अभी सुप्रीम कोर्ट की रोक है। उन्होंने कहा कि इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों का जवाब तलब किया है।
उत्तराखंड मसीह समाज के धर्म गुरु एसएस चौहान ने कहा कि ईसाई समाज के लोगों को चकराता में कई तरह से परेशान किया जा रहा है। चकराता की चर्च का रास्ता रोका गया है। संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
समाजवादी पार्टी के डॉ. एसएन सचान ने सभी राजनीतिक दलों की ओर से बात रखी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में नफरत फैलाई जा रही है, वह गंभीर है। इस मामले में सपा के साथ ही कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले भी उत्तराखंड इंसानियत मंच के साथ है। प्रेस वार्ता में कांग्रेस के शीशपाल बिष्ट,सी पी एम के राजेन्द्र पुरोहित, चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, दून सिटीजन फोरम के जगमोहन मेहंदीरत्ता, किसान सभा के सुरेन्द्र सजवाण, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के विजय भट्ट, इप्टा के वी के डोभाल, एनएपीएसआर के आरिफ खान आदि मौजूद रहे।