उत्तराखण्ड में बरकरार है धामी की धमक, एक बार फिर बनेगे मुख्यमंत्री

भाजपा हाईकमान द्वारा एक बार पुनः पुष्कर सिंह धामी के नाम पर हामी भरने से यह साफ हो गया है कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री धामी ही होंगे। धामी के नाम की घोषणा से पहले दिनभर सबकी नजर नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ के बाद शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक पर लगी रही। वैसे पहले से ही यह माना जा रहा था कि पुष्कर सिंह धामी ही अगले मुख्यमंत्री होगी। शाम को उनके नाम की विधिवत् घोषणा होते ही यह धारणा अक्षरक्षः सच साबित हुई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया। उनकी घोषणा ने यह साबित कर दिया है कि धामी की धमक अभी बरकरार है। दिल्ली से ऑब्जर्वर मीनाक्षी लेखी के साथ पहुंचे राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसदों और विधायकों के बीच उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की। बैठक के बाद सिंह ने सीएम के नाम का ऐलान किया है। वैसे भी धामी की कार्यशैली, उनका व्यवहार काबिले तारीफ है। चुनाव से पहले मात्र 6 महिने के अवधि में वे जिस तरह से दिन रात राज्य के विकास के लिए लगे रहे वह किसी से छिपा नहीं था। राज्यभर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लगातार दौरों के कारण वे अपनी विधानसभा के लिये पर्याप्त समय नहीं निकाल पाये। उनके इस समर्पणभाव को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उनके नाम पर मुहर लगा दी।
हाल में ही संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद आज दोपहर बाद उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण में राज्य के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दिलायी। प्रोटेम स्पीकर ने सबसे पहले महिला विधायकों को शपथ दिलाई गई जिसमें हरिद्वार ग्रामीण से जीतकर पहलीबार सदन में पहुंची कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत ने सबसे पहले शपथ ली। विधायक ऋतु खंडूरी और सतपाल महाराज ने संस्कृत और किशोर उपाध्याय ने गढ़वाली में शपथ ली। हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, सोमेश्‍वर विधायक रेखा आर्य और मसूरी विधायक गणेश जोशी सहित सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने एक-एक कर शपथ ली। तिलक राज बेहड़ किसी कारणवश शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाए।
इससे पूर्व सर्वप्रथम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई थी। स्पीकर के शपथ लेने के बाद विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। उत्तराखण्ड की पांचवी विधानभा में इस बार बीजेपी के 47, कांग्रेस के 19, बीएसपी के 2 और 2े निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!