Thursday, December 5, 2024
DehliHealthLatest

सांस लेना हुआ मुश्किल, जहरीली हवा से दिल्ली में हाहाकार

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात गंभीर हैं और साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ है। बीते दिन गुरुवार को राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा के अनुसार, आज सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 411, मुंडका में 402, बवाना में 411, अशोक विहार 396, आईटीओ 348, जहांगीरपुरी 428, रोहिणी 398, नजफगढ़ 354, आरकेपुरम 374, पंजाबी बाग 393, सोनिया विहार 401, द्वारका सेक्टर 8 में 382 दर्ज किया गया है। हवा में परिवहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 17.757 फीसदी, कूड़ा जलने से 1.621 फीसदी व पराली के धुएं की हिस्सेदारी 17.372 फीसदी रही। बृहस्पतिवार को बवाना, अशोक विहार, जहांगीरपुरी समेत छह इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!