हिंदी पत्रकारिता दिवस” को लेकर विचार-विमर्श
हरिद्वार. Nationalist Union of Journalists की जिलाध्यक्ष सुदेश आर्या की अध्यक्षता में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट, जिला महासचिव मुकेश कुमार सूर्या, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू,सूर्या सिंह राणा, प्रभाष भटनागर सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में “हिंदी पत्रकारिता दिवस” को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति पर जिला अध्यक्ष सुदेश आर्या ने चिंता व्यक्त करते हुए इसे अनुशासनहीनता के साथ यूनियन की एकता और प्रभावशीलता के लिए घातक बताया। उन्होंने सभी से सक्रिय रहने और सहयोग करने की अपेक्षा की
कोरम की कमी के कारण किसी भी मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। त्रिलोक चंद्र भट्ट सहित वरिष्ठ सदस्यों ने भावी कार्ययोजना पर शीघ्र विचार-विमर्श कर निर्णय लेने की आवश्यकता जताई।