Friday, July 11, 2025
chamoliUttarakhand

डीएम अध्यक्षता में हुई  जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में जनपद चमोली की जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिला सभागार गोपेश्वर में जिलाधिकारी  संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में जनपद में सड़क सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने बताया 1 मार्च  2025 से 31 मई 2025 के बीच कुल 8  दुर्घटना के मामलों का विवरण पेश किया गया,जिनमे से एक मामले में एफआईआर दर्ज हुयी थी,जिसमें पुलिस द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कर दिया गया हैं और अन्य दुर्घटनाओं में जहां ड्राइवर की गलती परिलक्षित होती है उनमें एसडीएम,पुलिसऔर आरटीओ को संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया और उन वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं जो अनफिट व्हीकल लेकर चलते हैं, स्पीड लिमिट का पालन नहीं करते अथवा नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ब्लैक स्पॉट्स की पहचान और सड़क चिन्हों व चेतावनी बोर्डों की स्पष्टता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों की मैपिंग कर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य आरंभ किए जाएं। इस दौरान इकाई प्रभारी ;ब्रिडकुल  मीटिंग में अनुपस्थित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाशए पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्टएमुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ताएलोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत रावत सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!