Friday, March 28, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

आग लगने से दर्जनभर झोंपड़ियों हुई राख

पंतद्वीप मैदान में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख हो गई। गनीमत रही आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। झोपड़िया में आग लगने पर आसपास मौजूद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पंतद्वीप में बीती रात झोपड़ियों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल गई थी। आग से झोपड़ियों में रखा सामान भी स्वाहा हो गया।

आसपास लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल होने पर सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक 13 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। झोपड़ियों में गैस सिलेंडर भी रखे मिले। प्रथम दृष्टया में आग के एक झोंपड़ी में शार्ट सर्किट होने से लगना बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!