इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला, बाल बाल बचे
इजराइल और लेबनान के बीच चल रहे युद्ध में अब इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला हुआ है। इजराइल ने लेबनान पर आरोप लगाया है कि ड्रोन हमलों में शिज़रिया इलाक़े में स्थित प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के निजी आवास को निशाना बनाया गया है। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी पत्नी दोनों घर पर मौजूद नहीं थे।
इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि शनिवार की सुबह इसराइल की तरफ़ तीन ड्रोन हमले हुए थे जिनमें से एक ड्रोन ने एक इमारत को निशाना बनाया था, वहीं बाकी दो ड्रोन हमलों को इसराइल ने रोक दिया था। एक सोशल मीडिया पोस्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि ड्रोन का निशाना बनी इमारत बिन्यामिन नेतन्याहू के निजी आवास का हिस्सा थी.
इसराइली रक्षा बल के अनुसार शुक्रवार देर रात लेबनान से करीब 20 मिसाइलें इज़राइल में घुसी थीं। आईडीएफ़ का कहना है कि इनमें से कुछ मिसाइलों को रोक दिया गया था, वहीं कुछ मिसाइलें खुले इलाक़ों में गिरी थीं।