Sunday, June 15, 2025
Uncategorized

डंडासली गांव में हुई नशा मुक्त शादी

चंबा ब्लॉक के डंडासली गांव में नशा-मुक्त समाज की दिशा में अनुकरणीय पहल देखने को मिली। स्व. भजन दास की पत्नी कमला देवी ने अपनी बेटी पूजा की शादी पूरी तरह से नशा मुक्त वातावरण में संपन्न करवाई। समाज सुधारक और ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की शराब नहीं संस्कार दीजिए मुहिम से प्रेरित होकर दुल्हन पूजा और उनकी मां कमला देवी ने अपनी बेटी की शादी में कॉकटेल पार्टी न करने का निर्णय लिया।

सुशील बहुगुणा की ओर से दुल्हन और उसके परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राड्स संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट, लक्ष्मी बहुगुणा, उत्तम, सविता देवी, चैता देवी, विजल दास, शिवानी, प्रकाश, अमन, बैसाखी देवी, बलबीर, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!