Thursday, February 13, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

हरिद्वार पुलिस के साथ मुठभेड़ में नशा तस्कर गोली लगने से घायल

हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर ​पुलिस की देर रात बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलायी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी जो एक बदमाश के पैर में जा लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक देर रात पुलिस पुलजटवाड़ा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखायी दिये।

पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया तो बाइक सवार पुलिस से बचने के लिए भागने लगे। पुलिस ने पीछा तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर गोली चलायी, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए बदमाश का नाम नजाकत पुत्र केसर अली निवासी अहमदनगर नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिम बरेली, उत्तर प्रदेश है। उसके पास से पुलिस को 101.5 ग्राम अवैध स्मैक मिली है। पुलिस का कहना है कि नजाकत नशा तस्कर है जो बरेली से अवैध रूप से स्मैक लेकर उसे यहां सप्लाई करने आया था। उसके फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!