Wednesday, January 15, 2025
HaridwarLatestPoliticsUttarakhand

हरिद्वार नगर निकाय के वार्ड 32 में असली और नकली भाजपा के बीच चुनाव प्रचार


हरिद्वार नगर निकाय के वार्ड नंबर 32 में खेला हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्दलीय का चुनाव प्रचार कर रहे है। जबकि पार्टी प्रत्याशी अनुज सिंह को दरकिनार किया जा रहा है। जबकि खुद निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के लिए वोट मांग रहे है। इस वार्ड में भाजपा के असली और नकली प्रत्याशी के बीच चुनाव प्रचार देखने को मिल रहा है।
भाजपा नेता रवि ढींगडा ने निर्दलीय प्रत्याशी गौरव भाटिया को ही भाजपा का असली प्रत्याशी माना है। उन्होंने कहा कि गौरव शरीफ लड़का है। जो 17 सालों से आपकी सेवा कर रहा है। रूपये पैसे से कमजोर है। लेकिन अगर हम अपने भाई और बेटे को वोट देंगे तो वह विजयी होकर वार्ड की सेवा करेगा। अगर आप हवाई जहाज के चुनाव चिंह पर वोट देंगे तो सीधा वोट असली भाजपा को जायेगा।


निर्दलीय प्रत्याशी गौरव भाटिया का कहना है कि मेरा और मेरे खानदान का रोम रोम भाजपा के लिए है। अवसरवादी लोग पार्टी बदलते है। मौकापस्ती के सिद्धांत पर चलते है। वार्ड की जनता के कहने पर ही चुनाव मैदान में आया हूं। ना मेरे पर संसाधन है और ना ही शराब पिलाने के लिए पैसे है। अपनी जनता की सेवा करने के लिए आया हूं और मरते दम तक सेवा करता रहूंगा। वही भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनुज सिंह अपने पिछले पांच सालों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो को लेकर वोट मांग रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!