निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में बदली चुनाव की तारीख
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीख के बदलाव किये जाने से अब वहां 1 अक्तूबर की जगह अब 5 अक्तूबर को मतदान होगा। इसके साथ ही चुनाव परिणाम की तारीख में भी बदलाव किया गया है। पहले 4 अक्तूबर को चुनाव परिणाम आना था लेकिन अब यह 8 अक्तूबर को आयेगा। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के भी चुनाव परिणाम भी हरियाणा के साथ ही 8 अक्टूबर आयेंगे।
दरसल अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मतदान की तारीख बदलने के लिए चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजा था। भाजपा ने भी पत्र लिखकर मतदान की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया था। आपको बता दें कि सदियों से बिश्नोई समाज अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में असोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग के लिए राजस्थान के बीकानेर में जाता रहा है। इसी दौरान उनका त्यौहार भी पड़ता है।
बिश्नोई समाज के लोग एक अक्तूबर को मतदान के दिन राजस्थान के बीकानेर जाएंगे। अगले दिन दो अक्तूबर को उनका त्योहार है। इसी वजह से चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं के सम्मान पर हरियाणा में मतदान की तारीख में बदलाव किया है।