हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर हाथी की चहल कदमी

जिस हाथी को आप जंगल में देखते थे वह हाथी अगर रेलवे प्लेटफार्म पर घूमता हुआ मिल जाये तो आपके होश उड़ जायेंगे। ऐसा ही गत दिवस हरिद्वार में हुआ। मध्यरात्री को एक मदमस्त हाथी शहर के बीचों बीच स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। वह तो दिन की तरह वहां भीड़ नहीं थी अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी। मध्यरात्री को हाथी को देख कर किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में तेली से वायरल हो रहा है। उस समय जो लोग वहां पर थे वे बुरी तरह डर गये थे। लेकिन हाथी ने किसी को काई नुकसान नहीं पहुंचाया और वह प्लेटफार्म नम्बर 6 के पास से मस्ती से निकलते हुए दिखाई दिया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की मदद से हाथी जंगल की ओर खदेड़ दिया। रेलवे स्टेशन पर भीमगोड़ा सुरंग के नीचे से होकर रेल लाइन होते हुए दो हाथी पहुंचे थे। इनमें से एक हाथी स्टेशन के करीब आकर उसी रास्ते लौट गया, जबकि दूसरा रेलवे अस्पताल, प्लेटफार्म नंबर छह से होते हुए बिल्वकेश्वर की ओर से चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!