योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान से टकराया पक्षी
वाराणसी। वाराणसी में विकास कार्यों का जायजा लेने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकाप्टर से पक्षी टकरा जाने के कारण हेलीकाप्टर को इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी।
आज सुबह जब पुलिस लाइन वाराणसी से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद लगभग 1500 फीट ऊपर जाते ही हेलीकॉप्टर के शीशे से एक चिड़िया टकरा गई, जिसकी वजह से एहतियातन हेलीकॉप्टर को पुलिस लाइन में उतार दिया गया। वाराणसी के जिला अधिकारी के मुताबिक हेलीकाप्टर को कोई क्षति नहीं हुई है। हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुये। यहां से राजकीय विमान के द्वारा लखनऊ के लिए उड़ान भरी।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जुलाई में वाराणसी दौरे के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में विकास कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण के लिए दो दिन के वाराणसी दौरे पर थे। शनिवार शाम को विकास कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण करने के बाद सीएम को रविवार सुबह पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ रवाना होना था। निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से पुलिस लाइन के लिए निकले सुबह 9.12 पर चॉपर ने उड़ान भरी लेकिन पांच मिनट बाद 9.17 पर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि बर्ड हीटिंग की घटना के कारण आपात लैंडिंग कराई गई है।