श्रीनगर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, कई घर खाली कराए
श्रीनगर। बीते कुछ वर्षों से जम्मू कश्मीर की आतंकवादी घटनाओं में कमी आने के बाद एक बार आतंकी घटनाओं में तेजी आ गयी है। ताजा घटना में एक अक्टूबर को आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के खानयार इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों और सेना द्वारा इलाके की घेराबंबदी कर रात से ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया था। सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर आतंकी वहां से भाग गए थे। एक अन्य घटना में आतंकियों ने बडगाम में दो प्रवासी मजदूरों सूफियान और उस्मान पर भी फायरिंग की थी। उत्तर प्रदेश के रहने वाले ये दोनांे मजदूर अस्पताल में भर्ती हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी थी।