Wednesday, January 15, 2025
DeharadunGarhwalLatestNewsUttarakhand

बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

देहरादून: उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास बदमाश और पुलिस के बीच रात्री में हुई मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले इसी मोटरसाइकिल सवार बदमाश में थाना प्रेमनगर सिंहनीवाला में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात थाना प्रेमनगर की चौकी झाझरा में सिंहनीवाला में पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग देखकर एक बाइक सवार युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए सहसपुर की तरफ भाग गया। चौकी झाझरा पुलिस ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और सभी चेक पोस्ट को चेकिंग के लिए अलर्ट करते हुए घटना के मद्देनजर जनपद की सीमाएं सील कर सभी चेक पोस्टों पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान पुलिस और बदमाश की शेरपुर निर्माणाधीन हाईवे के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से 315 बोर का देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा राउंड और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश युसुफ पर थाना प्रेमनगर में 10 हजार रुपए का इनाम है। वह गौकशी के अपराध में भी वांछित था। उसके खिलाफ थाना प्रेमनगर में गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 में मुकदमा दर्ज है। बदमाश के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!