Sunday, June 15, 2025
Deharadun

प्रत्येक नागरिक को उत्पादों के मानकों की जानकारी होनी चाहिए : मुन्ना सिंह चौहान

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून द्वारा ग्राम बारोटीवाला, ब्लॉक विकासनगर, जनपद देहरादून स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में “मानक चौपाल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को गुणवत्ता मानकों, मानकीकरण, आईएसआई चिह्नित उत्पादों तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने चौपाल में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को “स्टैंडर्ड क्लब” का हिस्सा बनाएं ताकि एक जागरूक, सशक्त और गुणवत्ता-संवेदनशील समाज का निर्माण हो सके।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु तोमर चौहान, जिला पंचायत प्रशासक ने महिलाओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए हॉलमार्क ज्वेलरी की पहचान कर ही आभूषण खरीदने का आग्रह किया। वहीं, क्षेत्र पंचायत प्रशासक जसबिंदर सिंह ने इस आयोजन को ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता जागरूकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। ग्राम प्रधान श्रीमती अनीता जी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत बीआईएस देहरादून के निदेशक सौरभ तिवारी द्वारा मुख्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। उन्होंने “मानक चौपाल” की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पहल ग्रामीण समुदाय को गुणवत्ता और उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने में एक सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर बीआईएस अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनसमूह को आईएसआई चिह्न की पहचान, नकली उत्पादों से बचाव, तथा “बीआईएस केयर” मोबाइल एप के उपयोग संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं के अधिकारों, गुणवत्ता युक्त उत्पादों की खरीद के लाभ और प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

“मानक चौपाल” कार्यक्रम ने ग्राम बारोटीवाला में गुणवत्ता और मानकों के प्रति एक नई सोच को जन्म दिया, जिसे स्थानीय नागरिकों ने भरपूर सराहा। बीआईएस की यह पहल निश्चित रूप से भविष्य में ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए एक मार्गदर्शक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर सौरभ चौरसिया, सहायक निदेशक सरिता त्रिपाठी, मानक संवर्धन अधिकारी, एवं बिशन रावत, संसाधन अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!