मेरठ में बिजली तार चोरी गैंग का भंडाफोड़:7 आरोपी गिरफ्तार, 36 कुंतल तार बरामद; रूक्क से जुड़े तार
मेरठ के लिसाड़ी गेट पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 36 कुंतल 30 किलो चोरी का तार बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में सत्यराम, संदीप, ताहिर, फैजान, दीन मोहम्मद, मुस्तईंन और महबूब शामिल हैं। कैंटर मालिक सत्यराम मध्य प्रदेश का रहने वाला है। चालक संदीप मैनपुरी का निवासी है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि गैंग मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तार चोरी कर रहा था। चोरी के तार श्यामनगर निवासी ताहिर कबाड़ी के गोदाम में बेचे जाते थे। पुलिस ने पहले तीन आरोपियों को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए।
पुलिस के मुताबिक, गैंग लंबे समय से सक्रिय था और अब तक करोड़ों रुपए के तार चोरी कर चुका है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों और कबाड़ी ताहिर की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों की संपत्ति की जांच का भी आदेश दिया है। गैंग के मध्य प्रदेश कनेक्शन की भी गहन जांच की जा रही है।