मदरसे में धमाका: 12 बच्चे झुलसे, 3 की हालत गंभीर; संचालक पर पहले भी लगे आरोप
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव ललियाना स्थित मदरसा दारे-आर्काम में बृहस्पतिवार को एक तेज धमाका हुआ। धमाके के समय मदरसे में करीब 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। विस्फोट में एक दर्जन बच्चे झुलस गए। इनमें से तीन बच्चों की स्थिति चिंताजनक है।
मदरसा एक निजी मकान में चल रहा है। धमाके के बाद मदरसे के प्रबंधक सलीम अहमद और मुजीब ने घायल बच्चों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मदरसे का संचालन एक कमेटी करती है, जिसके मुख्य पदाधिकारियों में मंसूर अहमद सोडल, सलीम अहमद सोडल और मुजीब अहमद सोडल शामिल हैं।
मदरसे के विवादित इतिहास की बात करें तो इस पर पहले भी छात्रवृत्ति में धांधली के आरोप लग चुके हैं। मदरसे के संचालक सलीम अहमद को कुछ समय पहले फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में भावनपुर थाने से जेल भी भेजा जा चुका है। अब सवाल उठ रहे हैं कि निजी मकान में मदरसा चलाने की अनुमति किसने दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।