शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में फर्जी एडमिशन, जांच की मांग
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत फर्जीबाड़ा होने की बात विधानसभा सत्र के दौरान सामने आई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन को बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में फर्जीबाड़ा हो रहा है। निजी स्कूलों में गलत तरीके से एडमिशन कराए जा रहे है। साल 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुआ था। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि रसूकदार लोग फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अपने बच्चों को एडमिशन शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में करा रहे है। जिसके लिए ये सुविधा की गई थी, ऐसे तमाम बच्चे सरकार की इस योजना से वंचित रह गए है। ऐसे में इस योजना की जांच कराई जानी चाहिए। ताकि वंचित वर्ग को सरकार की इस सुविधा का लाभ मिल सके।