फाल्गुन कांवड़ यात्रा चरम पर, ट्रैफिक प्लान लागू

हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़़ बढ़ने पर फाल्गुन कांवड़ यात्रा में यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। यह प्लान हरिद्वार आने वाले कांवड़ वाहनों और भारी वाहन दोनों पर लागू होगा। 28 फरवरी तक के लिए लागू हुए यातायात प्लान के अनुसार हरिद्वार-नजीवाबाद हाईवे पर सुबह 4 बजे से लेकर रात 12 बजे तक भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान नजीवाबाद की तरफ आने-जाने वाले वाहनवाया जगजीतपुर, लक्सर, मंडावली, बिजनौर से होते हुए तथा रुड़की से देहरादून जाने वाले वाहन छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़ होते हुए जा सकेंगे।
नजीबाबाद से आने वाले कांवड़ यात्रियों के वाहन नीलधारा पर्किंग में पार्क होंगे। यहां से कांवड़िए नमामि गंगे घाट, चंडीपुल, आनंद वन समाधि पार्किंग, दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग अंडर पास से होते हुए हरकी पैड़ी पहुंचेंगे। नीलधारा पार्किंग से कांवड़ यात्रियों के वाहन हनुमान मंन्दिर से डायवर्ट कर चंडी चौकी होते हुए नजीबाबाद की तरफ रवाना होंगे। चंडीघाट पुलिस चौकी से कांवड़ियों के वाहन चंडीचौक की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें हनुमान मंदिर तिराहे से डायवर्ट कर नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
इसी तरह दिल्ली की तरफ से आ रहे कावड़ियों के वाहन अलकनंदा कट से होते हुए गढ्ढा पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे। वहां से उन्हें प्रशासनिक मार्ग होते हुए हरकी पैड़ी की तरफ रवाना किया जाएगा। गढ्ढा पार्किंग के फुल होने पर कांवड़ियों के वाहन शंकराचार्य चौक से होते हुए बैरागी कैंप में पार्क होंगे।
देहरादून-ऋषिकेश से आ रहे वाहन दूधाधारी चौक से होते हुए मोतीचूर पार्किंग पहुंचेंगे। मोतीचूर पार्किंग के भरने पर वाहन चमगादड़ टापू में पार्क कराने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!