Wednesday, January 15, 2025
LatestUP

फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल’ शिवांकिता भी हुईं डिजिटल अरेस्ट


फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रह चुकीं शिवांकिता दीक्षित के साथ साइबर ठगी का शिकार हो गईं। आगरा में रहने वाली शिवांकिता को साइबर अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर डरा धमका कर 99 हजार रुपये ठग लिए। उन्हें डिजीटली अरेस्ट भी किया गया।


मंगलवार को शिवांकिता के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड का उपयोग कर दिल्ली में एक बैंक खाता खोला गया है और इस खाते में 24 बच्चों के अपहरण की फिरौती की रकम आई है। आरोपी ने शिवांकिता को धमकाया कि अगर उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


इसके बाद आरोपी ने वीडियो कॉल पर कई लोगों को दिखाया और शिवांकिता को और डराया। डर के मारे शिवांकिता ने आरोपी के बताए खाते में 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इस घटना के बाद शिवांकिता ने अपने पिता को पूरी बात बताई। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल पर विश्वास न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!