बच्चे के पेट में मिला भूर्ण, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दिया नया जीवन
Uttarakhand News : देहरादून। देहरादून में एक आश्चर्यजनक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत रहने पर हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में भर्ती कराये गये सात महीने के बच्चे की चिकित्सकीय जांच में उसके पेट में भूर्ण मिला। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित (परिवर्तित नाम) सिर्फ सात माह का था, तब उसका पेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा था। पहले तो उसकी माँ ने इसे नजरअंदाज किया। लेकिन जब पेट निरंतर बढ़ता रहा तो उसने कई जगह चिकित्सकों को दिखाया लेकिन अमित को आराम नहीं मिला। जब पीड़ित अमित को हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के वरिष्ठ बाल शल्य-चिकित्सक डॉ.संतोष सिंह को दिखाया गया तो प्राथमिक जांच में बच्चे के पेट मे किसी असामान्य गांठ होने का शक हुआ।
एक्सरे करने पर अमित पेट मे पल रहे मानव-भूर्ण का पता चला। जिसके बाद बच्चे के ऑपरेशन की योजना बनाई गई। पिछले सप्ताह अस्पताल में अमित का सफल ऑपरेशन किया गया। उसके पेट से भूर्ण को सफलतापूर्वक निकाल कर ऑपरेशन के चार दिन उसे घर भेज दिया गया।
हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के वरिष्ठ बाल शल्य-चिकित्सक डॉ.संतोष सिंह के अनुसार इसे मेडिकल भाषा मे फीटस-इन-फीटू कहते हैं। फीटस-इन-फीटू मानव भूर्ण-विकास की अत्यंत असामान्य घटना है। इसमें किसी अज्ञात वजह से भूर्ण, विकास के समय एक परजीवी की तरह दूसरे के अंदर विकसित होने लगता है। डॉ0 संतोष के अनुसार अल्ट्रासाउंड से इसका पता मां के गर्भ में ही लगाया जा सकता है, लेकिन अधिकतर मामलों मे इसका पता जन्म के बाद ही चलता है।