दिल्ली-रोहतक रोड स्थित कॉमर्शिल बिल्डिंग में भयंकर आग, 27 जिंदा जले, 12 घायल

बाहरी दिल्ली में रोहतक रोड पर मुंडका मेट्रो स्‍टेशन के पास कॉमर्शियल बिल्डिंग के एक गोदाम में लगी भयंकर आग से 27 लोग जिंदा जल गये। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भयंकर अग्निकांड में 12 लोग गंभीर रूप से झुलसे हुये हैं। मृतकों और घायलों में ज्यादातर महिलाएं बताई जा रही हैं। आग इतनी भीषण थी कि आस-पास के तमाम फायर स्टेशनों से 25 गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी। कॉमर्शियल बिल्डिंग की इस बहुमंजिला इमारत में सीसीटीवी कैमरे का गोदाम है।
जानकारों के मुताबिक मुंडका इलाके में मेन रोहतक रोड पर मेट्रो पिलर नंबर 544 के सामने स्थित चार मंजिला इमारत में यह हादसा हुआ। इस इमारत में सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली एक कंपनी का दफ्तर और गोदाम था। वहीं पर शाम पौने 5 बजे के करीब आग लगी। उस वक्त ऑफिस में एक कॉन्फ्रेंस चल रही थी, जिसके लिए बड़ी तादाद में लोग यहां इकट्ठा हुए थे। बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा लोग यहां मौजूद थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। इमारत में आने-जाने के लिए सीढ़ियों का एक ही रास्ता था। वहां रखे जनरेटर में आग लगने से धुआं पूरी इमारत में भर गया था। इसलिए लोग सीढ़ियों के रास्ते बाहर नहीं निकल पाए।
पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से क्रेन लेकर बाहर की तरफ से कामर्शियल बिल्डिंग के ऑफिस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर रास्ता बनाया। इसके बाद रस्से बांधकर और क्रेन की मदद से एक-एक करके लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जिनमें कई ही हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!