Wednesday, January 15, 2025
BusinessLatestRoorkeeUttarakhand

रुड़की में फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत

रुड़की के एक फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध हालत में सिर में गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के पास मिलने गए थे। पुलिस मामले में जानकारी जुटा रही है। साथ ही फाइनेंस कारोबारी के दोस्त से पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से दो पिस्टल बरामद हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि गोली दोनों में से किस पिस्टल से चली है। पुलिस के अनुसार मंगलौर क्षेत्र के गांव की लिब्बरहेड़ी निवासी 40 वर्षीय विवेक शर्मा रुड़की के आजादनगर नगर में परिवार के साथ रह रहे थे। उन्होंने साउथ सिविल लाइंस कॉलोनी निवासी एक दोस्त के साथ रुड़की में फाइनेंस का कारोबार कर रखा था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 11:00 वह अपने दोस्त के घर गए थे। इस दौरान संदिग्ध हालात में उनके सिर में गोली लग गई और मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर तीन गोली चली। इनमें से एक गोली फाइनेंस कारोबारी को लगी है। जबकि दो और खाली खोखे भी मिले हैं। वहीं, सूचना मिलते सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। उधर, पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर और उसकी पिस्टल भी कब्जे में ली है। पुलिस मृतक के दोस्त से गहनता से पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मौके पर तीन गोली चली है। इनमें से एक गोली मृतक के सिर में लगी हुई है जबकि मौके पर दो खाली खोखे भी बरामद हुए हैं। मृतक के पास भी लाइसेंसी पिस्टल थी। जबकि मृतक के दोस्त के पास भी लाइसेंसी पिस्टल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!