लखनऊ के लुलु मॉल में पहले नमाज, फिर हनुमान चालीसा : सुरक्षा बढ़ाई गई
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले यहां नमाज पढ़ी गयी। उसके बाद विरोध स्वरूप हनुमान चालीस का पाठ हुआ। पुलिस और मॉल प्रशासन की तमाम रोक के बाद भी शनिवार को दो युवकों ने अंदर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी। ये युवक करणी सेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। इसका भी वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया। उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। उनकी जगह पर शैलेंद्र गिरी को तैनात किया गया है। जबकि क्ब्च् गोपाल कृष्ण चौधरी का तबादला किया गया है। मॉल के आस-पास ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
यहां नमाज पढ़े जाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद करणी सेना और राष्ट्रीय हिंदू संरक्षक दल के सदस्य हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे थे। इनके हाथ में भगवा झंडे थे और जय श्रीराम, जय हनुमान के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने इन्हें मॉल में जाने से रोका तो वे बाहर ही बैठकर चालीसा पाठ करने लगे। उन्हें हल्का बल प्रयोग करके हटाने की कोशिश की तो झड़प हो गई। पुलिस ने मॉल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा। 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। मॉल की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।