Wednesday, January 15, 2025
LatestUttarakhand

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार,उत्तराखंड को मिल सकती है सौगात

स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट आई है केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका फील्ड परीक्षण किया जाएगा। एक बयान के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें जो वर्तमान में लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए निर्धारित हैं, यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। उत्तराखंड में फिलहाल स्लीपर ट्रेन से पूर्व लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है साथ ही सबसे पहले देहरादून दिल्ली के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर राज्य को बड़ी सौगात मिल चुकी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछली कई बार उत्तराखंड को और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से मिलकर पर्यटन राज्य होने के चलते अनुरोध कर चुके हैं तथा रेल मंत्री ने श्री धामी को नई रेल सेवा का आश्वासन भी दिया है वर्तमान में स्थानीय लोग भी रामनगर लखनऊ, काठगोदाम कानपुर वंदे भारत एक्सप्रेस तथा काठगोदाम नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालक को लेकर लगातार मांग उठती भी जा रही है। जिससे लगता है कि आने वाले समय में जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत उत्तराखंड के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन से हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!