Friday, July 11, 2025
PauriUttarakhand

अंतर्राज्यीय गैंग की चार महिला सदस्यों सहित पांच गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

अंतर्राज्यीय मेवाती गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुरायी गयी सोने के गहने बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार बीती 5 जून को दिनेश डालमिया, निवासी गीताभवन-न.-3, स्वर्गाश्रम द्वारा थाना लक्ष्मणझूला पर तहरीर देकर बताया गया था कि हम गीता भवन नंबर-3 के घाट पर महाराज राजेंद्र दास जी के प्रवचन सुनने आये थे वहां पर काफी संख्या में सत्संगी लोग उपस्थित थे, वहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 10 महिला श्रद्धालुओं की पहने गए गहनों को गले से शातिराना ढ़ग से चोरी कर दिया है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद सोने के गहने लूटने वाले मेवाती गैंग की चार महिलाओ सहित पांच लोगों को भीमगोड़ा बैराज से आगे चंडी देवी मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

जिनके पास से चुराए गए गहने बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुषमा सिंह पत्नी स्व. सचिन , निवासी फतेपुर चंदेला एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा, प्रीति पत्नी मनीष निवासी फतेपुर चंदेला फरीदाबाद हरियाणा, रीना पत्नी सूरजपाल निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा, रश्मि पुत्री स्व. पप्पू चौहान, निवासी नंगला बल्लभगढ फरीदाबाद हरियाणा व वकीला सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी घुस्तमा मुरैना, मध्य प्रदेश बताया।

मामले में एक आरोपी फरार है जिसका नाम मनीष पुत्र स्व. पदम सिंह, निवासी रेवाड़ी हरियाणा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी मेवाती गैंग है जो की पहले भी खाटू श्याम मंदिर राजस्थान और वृंदावन उत्तर प्रदेश तथा हरिद्वार और बनारस यूपी में भी चेन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। बहरहाल पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!