Tuesday, October 15, 2024
NewsUttarakhand

पूर्व राज्यमंत्री पनेरू ने सीएम धामी के समक्ष उठायी क्षेत्र की समस्याएं

नई दिल्ली. पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तराखंड खण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड सदन दिल्ली में मुलाकात कर क्षेत्र की अनेक समस्ताआओं को उठा कर उनके समाधान की मांग की.

उन्होंने ऊधम सिंह नगर में परिवहन विभाग के द्वारा फिटनेस सेंटर बंद करने , भीमताल विधानसभा क्षेत्र सड़क शिक्षा तथा स्वास्थ्य बदहाली से अवगत कराया तथा बरसात हुए नुकसान मैं किसानों का बीमा होने के बाबजूद मुवाजा ना देने सहित तमाम समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी .

मुख्यमंत्री धामी ने अपने अपने अधिनस्तो को तत्काल कारवाई करने के आदेश दिए तथा पूरा विश्वास दिलाया कि फिटनेस सेंटर के द्वारा अवैध वसूली एवं गुंडागर्दी को बर्दाश्त नही किया जाएगा .भीमताल विधानसभा की सड़को तथा स्वास्थ की बदहाली पर मुख्यमंत्री ने आस्चर्य व्यक्त किया की आखिर इतना पिछड़ा क्षेत्र कैसे रह गया तथा इसके लिए कौन जिम्मेदार है श्री पनेरू ने बताया की उक्त क्षेत्र मे वर्तमान जिलाधिकारी नैनीताल के द्वारा तीन बार दूर क्षेत्रों का दौरा किया लेकिन सरकारी नियम कानूनों के कारण क्षेत्र में कोई भी राहत तत्काल प्रभाव से नहीं मिल पा रही है तथा दो सौ गांव की जोड़ने वाली सड़क काठगोदाम हैंडाखान सिमलिया बैंड़ सड़क शीध्र ठीक करने का आश्वासन दिया प्रति निधि मंडल में श्री सुशील भट्ट पंकज परगांई हेमचंद पनेरु नवीन पनेरु मनोज पनेरु आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!