आज से देशभर में Corona Vaccine booster doses लगाने का कार्यक्रम शुरू, जाने किन लोगों को लगेगी तीसरी डोज

आज 10 जनवरी से देश में 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी, 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर और 2.75 करोड़ पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है । शनिवार रात से ही कोविन वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट मिलना भी शुरू हो गया था। साथ ही जिन लोगों को एहतियात खुराक लेने का समय आ चुका है उन्हें कोविन की ओर से फोन पर मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।
किन लोगों को मिलेगी तीसरी डोज यहां पढ़ें-
01- फ्रंटलाइन वर्कर्स (स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी) और कोमोरबिडिटी (गंभीर रूप से बीमार लोगों) वाले वरिष्ठ नागरिक तीसरी खुराक (प्रिकॉशनरी डोज) या booster doses of vaccines ले सकते हैं।
02- सरकार ने कहा है कि अगर आप प्रिकॉशनरी डोज लेना चाहते हैं, तो डॉक्टर से पहले परामर्श ले लें, लेकिन डॉक्टर के प्रमाण पत्र की कोई अनिवार्यता नहीं है। यानी डॉक्टर के प्रमाण के बगैर भी लोग वैक्सीन की तीसरी खुराक लेसकते हैं।
03- आपने अगर दोनों खुराक ले ली है, तो दूसरी खुराक के नौ महीने बाद ही आपको तीसरी खुराक लेनी चाहिए. इस लिहाज से देखेंगे, तो जिन लोगों ने अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी, वे लोग अब तीसरी खुराक या प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं।
04- आपने अब तक जो वैक्सीन लगवायी है, तीसरी डोज में भी वही वैक्सीन लगेगी. यानी अगर आपने कोवैक्सीन की दोनों खुराक ली है, तो तीसरी खुराक भी कोवैक्सीन की ही आपको लगेगी। अगर आपने कोविशील्ड की दोनों खुराक ली है, तो तीसरी खुराक में भी आपको कोविशील्ड ही मिलेगी।
05- वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर कई रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर दो वैक्सीन को मिक्स करके दिया जाये, तो वैक्सीन की क्षमता बहुत बढ़ जाती है। लेकिन, भारत सरकार ने वैक्सीन मिक्सिंग की अनुमति नहीं दी है।
06- तीसरी खुराक के लिए नये सिरे से Co-Win App पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है. आप टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। आप अगर लाइन नहीं लगाना चाहते, तो आप साइट से अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं।
07- तीसरी खुराक लेने जा रहे हैं, तो अपने साथ वोटर आईडी (Voter ID Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card), पासपोर्ट (Passport), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मान्यताप्राप्त कोई भी दस्तावेज लेकर वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर जायें। वैक्सीन लेते समय इनमें से कोई एक दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है।
08- अगर आप वैक्सीन की तीसरी डोज लेने के लिए किसी सरकारी अस्पताल में जा रहे हैं, तो 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!