गणेश चतुर्थी 2024: गणेश चतुर्थी पर जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, खुश हो जाएंगे बप्पा मिलेगा आशीर्वाद
-स्वराज पाल
*गणेशोत्सव का पर्व देशभर में 10 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को शुरू होगी और 17 सितंबर 2024 तक मनायी जाएगी. इस दौरान पूरे 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है.
*गणेशोत्सव के 10 दिनों में यदि आप भगवान गणेश को उनकी प्रिय चीजें भोग स्वरूप अर्पित करेंगे तो इससे बप्पा शीघ्र ही प्रसन्न होंगे. आइये जानते हैं गणेश जी को कौन सी चीजें पसंद हैं.
- मोदक:- मोदक भगवान गणेश का सबसे प्रिय भोग है. विशेषकर गणेशजी सभी पूजा में मोदक का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि मोदक का भोग लगाने से भगवान अपने भक्तों को सुख-सौभाग्या का आशीष देते हैं.
- मालपुआ:- मालपुआ का मीठा भोग शिवजी के साथ ही भगवान गणेश को भी पसंद है. इसलिए गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान को इसका भोग जरूर लगाएं. इससे गणेश जी बहुत प्रसन्न होंगे.
- लड्डू:-
मोदक के साथ ही गणेश जी को लड्डू भी पसंद हैं. आज बप्पा को घी से बने मोतीचूर, बेसन या बूंदी के लड्डू अर्पित कर सकते हैं.
- मखाने की खीर:-
10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के नौवें दिन गणेश जी को दूध और मखाने की खीर बनाकर भोग लगाएं. बाद में इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. यह भोग भगवान को लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
- गुड़:-
भगवान भोग के साथ ही भक्त का भाव भी देखते हैं. इसलिए यदि आप किसी तरह का विशेष प्रसाद चढ़ाने में असमर्थ हैं तो गणेश जी को गुड़ का भोग लगा सकते हैं. गुड़ भी बप्पा को बहुत पसंद है और यह पारंपरिक भोग है.