उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, UKSSSC ने खाली पद भरने की प्रक्रिया शुरू की

उत्तराखंड में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के अन्तर्गत गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग समेत दूसरे विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी उत्तराखंड में सरकारी नौकरी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जिन विभागों में रिक्तियां निकाली गयी हैं उनमें गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 78 रिक्त पद, डेरी विकास विभाग में राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक के 09 रिक्त पद और चाय विकास बोर्ड में बागान पर्यवेक्षक के 04 रिक्त पदों को भरा जाना है। गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में गार्डन ओवरसियर के 01 रिक्त पद और उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 (पर्यवेक्षक, कैनिंग) के 08 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इस तरह कुल 100 रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर 12 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। योग्यता और आवेदन संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए https://sssc.uk.gov.in/files/Ganna_Prayakshak.pdf पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!