Sunday, March 16, 2025
EntertainmentHaridwarLatestSportsUttarakhand

दयालबाग में उमंग और उल्लास के साथ संपन्न हुआ भव्य स्वागत

दयालबाग में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष का बसंत उत्सव और भी अधिक विशेष बन गया, क्योंकि इस वर्ष सभी सतसंगी इसे अपने परम पूज्य गुरु महाराज हुजूर सतसंगी साहब के पावन जन्मदिवस के अवसर पर मना रहे हैं I इस उपलक्ष्य में दयालबाग़ मेँ 6 मार्च से 10 मार्च तक अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं I इसी श्रृंखला में 7 मार्च की सुबह पहली शिफ्ट की खेतों की सेवा के उपरांत बसंत स्पोर्ट्स 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें दयालबाग के विभिन्न मोहल्लों के निवासियों, बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दयालबाग के ई-सत्संग केसकेड द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे देश-विदेश में बसे सत्संगियों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा।
गुरु महाराज के आगमन पर उन्हें श्रद्धापूर्वक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दयालबाग के प्रेसिडेंट, माननीय श्री गुर सरूप सूद साहब ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।


सबसे पहले 15 से 40 वर्ष तक के मोहल्ला निवासियों, बकरियों, ऊंटों और बैलगाड़ियों के साथ एक भव्य मार्च पास्ट निकाला गया, जिसमें प्रेसिडेंट साहब को सलामी दी गई।
प्रतियोगिताओं का रोमांचक आयोजन


इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में अनेक खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें निम्नलिखित वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया:


1.सब-जूनियर वर्ग – 9 से 12 वर्ष के लड़के एवं लड़कियां

2.जूनियर वर्ग – 12 से 15 वर्ष के लड़के एवं लड़कियां

3.सीनियर वर्ग – 15 से 18 वर्ष के लड़के एवं लड़कियां

4.अन्य वर्ग – 18 से 22 वर्ष के लड़के एवं लड़कियां

5.मोहल्ला पंच एवं सरपंच वर्ग

6.दयालबाग के सुरक्षा गार्ड वर्ग
इस वर्ष की प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण ‘सुपर ट्रिनिटी जेंडर-फ्री सुपर ह्यूमेन चिल्ड्रेन’ के फेस वन और फेस टू के तहत आयोजित एलिफेंट रेस एवं बॉल बैलेंसिंग रिले रेस रही। इन प्रतियोगिताओं में नन्हे-मुन्ने सुपरह्यूमन बच्चों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता विजेताओं की घोषणा
इस अवसर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रेसिडेंट, माननीय श्री गुर स्वरूप सूद साहब द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विभिन्न वर्गों में चैंपियन घोषित किए गए विजेता इस प्रकार हैं:

7.सब-जूनियर वर्ग
लड़कों में : स्वामी नगर के अगम
लड़कियों में : विद्युत नगर की उमंग सतसंगी

8.जूनियर वर्ग
लड़कों में : कार्यवीर नगर के निहाल कुमार
लड़कियों में : विद्युत नगर की अनन्या गर्ग

9.सीनियर वर्ग
लड़कों में : स्वेत नगर के श्वेत कुमार
लड़कियों में : स्वामी नगर की अमी शर्मा
विशेष प्रस्तुतियाँ एवं समापन समारोह


पुरस्कार वितरण के पश्चात दयालबाग के नियमित पी.टी. प्रतिभागियों द्वारा एक उत्कृष्ट पी.टी. प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इसके बाद दयालबाग के यंगमैन द्वारा लाठी प्रदर्शन की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने सराहा। परम पिता के चरणों में शुकराने एवं प्रार्थना के साथ यह भव्य आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। बसंत स्पोर्ट्स 2025 का यह आयोजन सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। इस कार्यक्रम ने न केवल खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि दयालबाग की सामूहिकता, अनुशासन और आध्यात्मिक मूल्यों को भी उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!