Wednesday, October 9, 2024
NewsUttarakhand

हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था सहायता समूह ने चलाया सफाई अभियान

हल्दवानी:_हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था सहायता समूह द्वारा पवित्र धारा मुहिम के तहत रानी बाग चित्राशिला घाट गार्गी नदी में सफाई अभियान चलाया.

बता दें हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था समय-समय पर रानी बाग में सफाई मुहिम चलाते रहती है । बीते शनिवार सुबह 6:00 से पवित्र धारा मुहिम के मुखिया रवि चौरसिया, संजय संजू ,के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों द्वारा नदी से अधजली लकड़ियां कपड़े यहां तक कि कुछ लोग जो बिना जले हुए बॉडी के पार्ट्स भी ऐसे ही बहा देते हैं को नदी से बाहर निकाल कर सफाई की. संस्था सदस्यों द्वारा बताया गया कि पवित्र नदी की दुर्दशा देखकर बहुत पीड़ा होती है . संस्था के संस्थापक दिनेश लोशाली द्वारा लोगों से निवेदन भी किया गया जो भी लोग यहां पर अपने परिचित रिश्तेदारों की बॉडी लाते हैं नदी में अधजली लकड़ियाँ, कपड़े, दवाइयां आदि ऐसी कोई भी चीज प्रवाहित ना करें जिससे नदी का पानी दूषित हो क्योंकि पूरा हल्द्वानी शहर इसी नदी का पानी पीता है.लोगों से अपील की गई कि आप हमारी इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें सपोर्ट करें . संस्था अध्यक्ष दिनेश लोसाली द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था समय-समय पर रानी बाग में सफाई अभियान करती है , इसके अलावा और भी कई प्रकार की मुहिम चलाते हैं । जिसमें रक्त व्यवस्था मुहिम के तहत जरूरतमंदों को ब्लड की व्यवस्था करवाते हैं। अन्नाधारा मुहिम के तहत हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल में हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधबार, शनिवार, मरीज को फल और मरीज के साथ अस्पताल में रुके हुए रिश्तेदारों को खाना उपलब्ध कराते हैं । पग धारा मुहिम के तहत दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जिन बच्चों के पास जूते चप्पल स्कूल बैग जाड़ों में गर्म कपड़े नहीं रहते हैं उन्हें यह उपलब्ध कराते हैं। रिश्तों की गर्माहट मुहिम के तहत हल्द्वानी के आसपास झुग्गी झोपड़ियां में या निर्धन बच्चों को जाड़ों के दिनों में गर्म कपड़े कंबल इत्यादि वितरित करते हैं । साथ ही जलधारा मुहिम ,के तहत गर्मियों में प्रतिदिन जल वितरण कार्यक्रम चलते हैं। जिसमें सड़कों पर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मियों और रिक्शा चालकों ठेला चालको को प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा संवाद धारा मुहिम के अंतर्गत विशेषज्ञ डॉक्टर, टीचर और प्रोफेसर द्वारा लोगों को जानकारियां दी जाती हैं। और भी तमाम प्रकार के ऐसे जरूरतमंदों की सहायता हेतु समय समय पर अन्य कार्य किए जाते है। इस दौरान पूरन रूवाली,आशीष जोशी,गोविंद पंत, योगेश जोशी,गिरीश उप्रेत रवि चौरसिया,उपकार जोशी,जीवन पंतोला, रविन्द्र रवि,धर्मेश शर्मा,योगेश मेलकानी,प्रकाश भट्ट,योगेश जोशी,मनोज मेलकानी,श्रीओम जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!