Wednesday, October 9, 2024
KumaunNewsUttarakhand

हल्द्वानी की अनोखी शादी: 21 वर्षीय हर्षिका ने भगवान श्रीकृष्ण संग रचाई शादी

हल्द्वानी। शहर के उदय लालपुर इलाके के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 में एक अनोखी शादी हुई, जो सब जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां हल्द्वानी के आरटीओ रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पूरन चंद्र पंत और मीनाक्षी पंत की 21 साल की दिव्यांग बेटी हर्षिका पंत ने बृहस्पतिवार को पूरे विधि विधानों के तहत भगवान कान्हा के प्रति समर्पण जताते हुए विवाह विवाह रचाया। शादी भी धूमधाम से हुई बैंड-बाजे के साथ बाराती झूमते हुए पूरन चंद्र पंत के आवास पर पहुंचे, जहां कान्हा का स्वागत हुआ और फिर शादी की रस्में शुरू हुई। आचार्य चंद्र शेखर तिवारी और आचार्य मनोज जोशी हवन पूजन के साथ कुमाउंनी रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया। दुल्हन बनी हर्षिका ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ सात फेरे लिए, उन्हें वरमाला पहनाई और अपनी मांग में सिंदूर भरा।
हर्षिका के नाते-रिश्तेदार, आस पड़ोस के लोगों ने शादी को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां युवा डीजे पर थिरक रहे थे, वहीं महिलाओं की टोली मंगल गीत गा रही थीं। इस अनोखी शादी के बारे में जिसने भी सुना वह पता पूछते हुए समारोह स्थल तक पहुंच गया। किसी ने गुप्त दान दिया तो कोई हर्षिका के लिए उपहार लेकर आया था। कुछ लोग ऐसे भी थे जो आए तो हर्षिका को उसके नए दांप्तय जीवन की बधाई देने थे पर वर के रूप में प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा देख हर्षिका के चरण तक स्पर्श किए और उसे गले लगाकर आशीर्वाद दिया। बताते हैं कि 13 सालों से हर्षिका भगवान श्री कृष्ण के लिए व्रत रखती आ रही हैं। फिलहाल हर्षिका को उसकी जिंदगी का हमसफर मिल गया है, उसने ऐसा जीवन साथी चुना है जो उसकी शारीरिक लाचारी के बारे में उसे कभी सोचने नहीं देगा और उसकी जिंदगी में नया रंग भरेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!