अक्टूबर से हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर बनेगी एक्सप्रेस ट्रेन

सुबह 4.20 बजे हरिद्वार-दिल्ली के बीच रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54476 और उसके बाद प्रातः 8.10 बजे रवाना होने जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 54472 अगले महिने से एक्सप्रेस ट्रेन हो जायेंगी। अक्टूबर में आने वाली रेलवे की नई समय सारणी में इन गाड़ियों के नंबर बदल दिये गए हैं। हरिद्वार-दिल्ली रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों से बड़ी संख्या में दैनिक यात्री सफर करते थे। लेकिन प्रत्येक स्टेशन पर रुकते हुए जाने के कारण दिल्ली पहुंचने में यात्रियों का काफी समय यात्रा में लगता था। जिससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित होते थे। इसी कारण कई बार स्थानीय यात्रियों ने रेलवे प्रबंधन के समक्ष इस बात को उठाया था। हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद डेढ़ साल से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद है। लेकिन पैसेंजर ट्रेनों के एक्सप्रेस ट्रेन में बदलने के बाद आने वाले समय में लोगों की यात्रा में समय की काफी बचत होगी। कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया तो हरिद्वार-दिल्ली के बीच अक्टूबर में आने वाली नयी समय सारिणी में इन दो ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में स्थान दिया गया है। ट्रेनों का परिचालन का समय, किराया और स्टापेज क्या होगा उसके बारे में अभी जानकारी नई समय सारिणी के जारी होने पर ही सामने आ पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!