स्केटिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार के खिलाड़ियों का जलवा, अंडर 7 में मिला स्वर्ण

तरूण वाणी ब्यूरो, देहरादून
राजधानी देहरादून में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में बीएचईएल उपनगरी के के छात्र छात्राओं ने स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन किया। देहरादून के आयोजित अंडर 7 से अंडर 17 तक के विभिन्न आयु वर्ग की स्टेटिंग प्रतियोगिताओं में यहां हरिद्वार के स्केटिंग प्रतिभागी छाये रहे।
छात्र छात्राओं के कोच आशुतोष ने बताया कि 5 मई से 15 मई तक देहरादून में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बालिका अंडर 7 में हरिद्वार की स्तुति ने 200 और 500 मीटर में स्वर्ण पदक, अरिका ने 200 और 400 मीटर में सिल्वर, स्नेही ने 200 और 500 मीटर में सिल्वर अपने नाम किया। इसी प्रकार अंडर 11 बालक वर्ग में अनहद ने 200, 500 और 800 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अंडर 17 बालक वर्ग में जॉयजीत ने 500 मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया। 14 बर्ष का होने के बावजूद जॉयजीत ने अंडर 17 में प्रतिभाग कर अपनी जगह बनाई। इस अवसर पर श्री जी स्पोर्ट्स एकेडमी एवं सुधा समृद्धि स्वास्थ्य संवर्धन, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक डॉ अनिल कुमार गुप्ता एवं संस्था के ट्रेनर आशुतोष ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्मनगरी के बच्चो में बहुत क्षमताएं हैं। उन्हे एक मंच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से भी युवाओं को भविष्य में रोजगार उपलब्ध होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!