हार्ट पेशेंट पुलिस कर्मी के जज्बे को एक सेल्यूट तो बनता है……

80 वर्षीय बुर्जग महिला को अपनी पीठ पर बैठा कर उफनता गदेरा व पहाड़ी मार्ग पार करवाया

एक हार्ट पेशेंट के लिए भारी काम और अधिम श्रम जानलेवा हो सकता है। लेकिन यह सब जानते हुए भी उत्तराखण्ड पुलिस के हेड कांस्टेबल शांति प्रकाश डिमरी ने स्वयं हार्ट पेशेंट होते हुए अपनी जान को जोखिम में डाला। उन्होंने 80 वर्षीय बुर्जग महिला को अपनी पीठ पर बैठा कर उफनता गदेरा व पहाड़ी मार्ग पार करवाया। स्वयं हृदय रोगी होने के बावजूद उन्होंने बुजुर्ग महिला की मदद के लिए जो हिम्मत और सेवाभाव दिखाया वह दूसरों के लिए प्रेरणादायक है।यह बुजुर्ग महिला ऋषिकेश से दवाईयां लेकर अपने घर फकोट लौट रही थी। भारी बारिश के कारण आगराखाल-फकोट के के मध्य भिंनु नामक स्थान पर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी और गदेरा (बरसाती नाला) पूरे उफान पर था। यह सब देख कर वृद्धा स्वयं के कदम वहीं ठिठक गये। वह असहाय होकर घबराहट में इधर उधर देखने लगी। तभी शांति प्रकाश डिमरी की नजर उन पर पड़ गयी। उन्होंने वृद्धा को अपनी पीठ पर बैठाकर गदेरा और पहाड़ी रास्ता पार कर सड़क तक पहुंचाया। टिहरी जिले की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने भी हेड कांस्टेबल शांति प्रकाश डिमरी को इनकी इस सेवा भावना के लिए सम्मानित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!