मूसलाधार बारिश से हिमाचल में भारी तबाही

शिमला। बीती रात से हो रही बारिश ने हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचायी है। नदी नाले उफान पर हैं और पहाडों में जगह जगह भूस्खलन से सड़के अवरूद्ध हो गयी हैं। प्रकृति का रौद्ररूप देखकर लोग सहमे हुए हैं। मूसलाधार बारिश ने धर्मशाला स्थित भागसूनाग में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़िया बह गयी हैं, होटलों, दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है। धर्मशाला में शिला चौक के पास मांझी खड्ड भी उफान पर है। यहां एक तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गया है। मडी-पठानकोट हाइवे पर राजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से वहां पुलिस बल तैनात कर आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। कांगड़ा के बगली में भी लोगों के घरों में पानी घुस गया है और बारिश से कई मकान बह गये हैं। सुबह नौ बजे तक पालमपुर में 160 एमएम और धर्मशाला में 130 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। लाहौल स्पीती और किन्नौर जिलों को छोड़ कर चंबा, कांगड़ा, विलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!