स्कूल यूनिफार्म की जगह हिजाब और भगवा स्कार्फ से बिगडा़ सद्भाव, स्कूल कालेज 3 दिन के लिए बंद

कर्नाटक में स्कूल, कालेज की मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहन कर जाने के बाद हिंदु छात्र, छात्राओं द्वारा भगवा स्कार्फ के साथ स्कूल, कालेज जाने से राज्य का सद्भाव ऐसा खराब हुआ है वहां हिजाब विवाद के चलते सभी स्कूल-कॉलेज तीन दिन बंद कर दिये गये हैं। राज्‍य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शांति और सद्भाव बहाल बनाए रखने के लिए उन्‍होंने सभी हाई स्‍कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
हालिया घटना में उडुपी जिले के मणिपाल स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में उस समय तनाव काफी बढ़ गया, जब भगवा शॉल ओढ़े विद्यार्थियों और हिजाब पहनी छात्राओं के दो समूहों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। बगलकोट के राबकावी बनहट्टी में पथराव की घटना हुई, जहां कुछ छात्रों ने परिसर में घुसने की कोशिश तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर कर दिया। जिसमें कुछ छात्र और शिक्षकों के घायल होने की सूचना है। इसी तरह की एक घटना घटना शिवमोगा जिले में भी होने की सूचना है।जाहं छात्रों सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है बीती रोज शिवमोगा शहर में धारा 144 लगा दी गई है। एक अन्य समाचार के अनुसार शिवमोगा में कुछ छात्रों ने कॉलेज परिसर में भगवा ध्वज फहराने की कोशिश की। इसी तरह के प्रदर्शन मांडया, विजयपुरा, गडाग, दक्षिण कन्नड़ा, दावणगेरे और चित्रदुर्ग में भी होेने की सूचनाएं हैं। बढ़ते तनाव और सद्भव बिगड़ने की आंशका के चलते ही सरकार ने स्कूल, कालेजों को तीन दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
दूसरी ओर हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सवाल उठाते हुए उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच छात्राओं द्वारा कर्नाटक हाईकोर्ट में दायर याचिका पर कोर्ट ने इस मुद्दे पर मंगलवार को सुनवाई की, सुनवाई आज बुधवार को भी जारी रहेगी है। कोर्ट ने राज्य के विद्यार्थियों और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। जस्टिस कृष्‍णा श्रीपाद ने कहा, ‘इस अदालत को जनता की बुद्धिमता पर पूरा भरोसा है और इसे उम्‍मीद है कि इसका ध्‍यान रखा जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!