हिमाचल : NH.5 ट्रैफिक के लिए खुला लेकिन दुर्घटनाग्रस्त बस का नहीं चला पता, आज फिर होगी तलाश

हिमाचल के किन्नौर जिले मेे रेकांग पियो से शिमला होते हरिद्वार आ रही हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस और कुछ और वाहनों के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे.5 पर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी आईटीबीपी टीम के मुताबिक, किन्नौर में भूस्खलन वाली जगह पर सड़क को साफ करने के बाद भी बस का कोई पता नहीं चला है। NH-5 को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।आईटीबीपी की टीमें बस को खोजने के लिए कई दिशाओं से नदी की ओर गईं, मगर अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि बस का पता लगने के बाद मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मलबे में एक टाटा सूमो से आठ शव निकाले गए और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आठ मृत लोगों की पहचान किन्नौर के सांगला तहसील के सपनी निवासी दो वर्षीय बच्ची वंशुका, मीरा देवी, नितीशा, प्रेम कुमारी (42), ज्ञान दासी, देवी चंद (53), सभी किन्नौर जिले से और सोलन के रेचुटा गांव के कमलेश कुमार (34) के तौर पर हुई है। कल तक भूस्ख्लन की चपेट में आने 10 लोगों की मौत और 30 से अधिक लोगों की मलबे में दबे होने की की सूचना थी। यह घटना स्थल किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांग पियो से करीब 61 किमी दूर निगुलसारी के पास है। हादसे के समय रिकांग पियो-शिमला राजमार्ग पर 6 से 7 गाड़ियां 200 मीटर की दूरी के बीच चल कर रही थी। अचानक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू होने पर गाड़ियों को निकलने का मौका नहीं मिल पाया। करीब 6 गाड़ियां में 50 से 60 लोगों के होने की आशंका व्यक्त की गयी । घटनास्थल पर आइटीबीपी की तीन बटालियन मौजूद थी। जिनमें करीब 200 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे थे एनडीआरएफ , आईटीबीपीए सेना और पुलिस के जवानों के साथ स्थानीय लोग भी हर संभव मदद कर रह थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किन्नौर हादसे पर गहरा दुख जताया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फोन पर बात करके वहां के हालात के बारे में जाना। मोदी ने ट्वीट किया, श्किन्नौर में भूस्खलन की त्रासदी बहुत दुखद है। दुख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। बचाव कार्य जारी है और उन लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं। मोदी ने भूस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उनके कार्यालय ने कहा कि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!