कांवड़ियों की बढ़ती भीड के दृष्टिगत हरिद्वार में 20 से 26 जुलाई तक सभी विद्यालयों में अवकाश
हरिद्वार। जनपद में 20 से 26 जुलाई तक सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाअधिकारी विनय शंकर पांडे ने शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार, जनहित में 20 जुलाई से 26 जुलाई तक जिले के सभी विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मदरसे, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय व संस्थाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। दरअसल 20 से 26 जुलाई तक सावन मेले के कारण हरिद्वार में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।