Tuesday, April 22, 2025
HaridwarLatestUttarakhand

उद्यान विभाग ने डॉ. नरेश चौधरी को किया सम्मानित

बसंतोत्सव 2025 में उद्यान विभाग उत्तराखंड ने इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन उत्तराखंड डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए विशेष रूप से गत दिवस सम्मानित किया। बसंतोत्सव 2025 में डॉ. नरेश चौधरी द्वारा उत्कृष्ठ संचालन के साथ क्रेता-विक्रेता संपर्क एवं सामंजस्य विषय पर आयोजित सेमिनार में मॉडरेटर का दायित्व का निर्वहण भी उत्कृष्ठ रूप से निभाया। साथ ही साथ इंडियन रेडक्रॉस द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाकर दर्शकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।


सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिल की धमनी को पुनः चालू किया जाना, पर लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन कराकर सभी बसंतोत्सव दर्शकों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में ही यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा रोजाना चलने-फिरने में असमर्थ, दिव्यांगजनांे, अतिवरिष्ठ नागरिकों को व्हीलचेयर पर बैठाकर संपूर्ण प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, जिसकी सभी जनमानस द्वारा विशेष रूप से सराहना की गई।


समर्पित उत्कृष्ठ कार्यों के लिए उद्यान विभाग के सचिव डॉ. एसएन पाण्डेय एवं निदेशक श्रीमती दीप्ति सिंह ने डॉ. नरेश चौधरी को विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कृषि विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने भी डॉ. नरेश चौधरी द्वारा किए गए समर्पित सहयोग के लिए विशेष सराहना की। बसंतोत्सव में इंडियन रेडक्रॉस महासचिव डॉ. हरीश शर्मा, श्रीमती प्रीति रावत, मुंशी सेमवाल, आशीष, जगबीर सिंह रावत, जेबीआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी से यूथ रेडक्रॉस कोऑर्डिनेटर आशीष कुशवाह, ज्योति सक्सेना, रविचरण कुमार, राजकुमारी एलिजा, मानव खट्टा, साक्षी गर्ग, शुभंकर वर्मा, सुमित कुमार, मोहम्मद इमरान खान ने यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवियों के साथ सक्रिय सहभागिता की। निदेशक बागवानी महेंद्रपाल, अपर निदेशक रतन कुमार, संयुक्त निदेशक सुरेश राम, उत्तराखंड उद्यान बोर्ड के सीईओ नरेंद्र यादव ने भी इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ नरेश चौधरी एवं उनकी संपूर्ण टीम को विशेष रूप से बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!