भारत सरकार ने शिवपुरी-जाजल मोटर मार्ग की प्रदान की स्वीकृति, यात्राकाल में जाम से मिलेगा निजात
भारत सरकार से शिवपुरी-जाजल मोटर मार्ग की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार ने निर्माण कार्य हेतु 4.69 हेक्टेअर वन भूमि का लोक निर्माण विभाग को प्रत्यावर्तन की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी है। वन भूमि के गैर-वानिकी कार्य के तहत शिवपुरी से जाजल तक 7.25 किमी0 लम्बाई में डबल लेन में निर्मित किये जाने वाले इस मोटर मार्ग से क्षेत्र का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा। वही, यात्राकाल में भद्रकाली व तपोवन में अक्सर पैदा होने वाली जाम की स्थिति से निजात दिलाने में भी यह सहायक होगा।
शिवपुरी-जाजल मोटर मार्ग निर्माण से क्षेत्र के अधिसंख्य गाँव और क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ नजदीकी रेल्वे स्टेशन से सीधे जुड़ जायेंगे एवं क्षेत्रीय जनता को आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ आने-जाने में समय की बचत होगी। यात्राकाल में भद्रकाली व तपोवन में अक्सर पैदा होने वाली जाम की स्थिति से निजात दिलाने में भी यह सहायक होगा। भविष्य में मोटर मार्ग के विस्तार से क्षेत्र के और अधिक ग्राम लभान्वित हो सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत स्वीकृत डबल लेन मोटर मार्ग निर्माण की केन्द्रीय सरकार से वन संरक्षण अधिनियम-1980 के सुसंगत धारा के तहत इस आश्य की स्वीकृति निर्गत हुई है। वन भूमि प्रत्यावर्तन की स्वीकृति प्राप्त होने पर मार्ग निर्माण कार्य अब शीघ्र पूर्ण हो सकेगा।