Wednesday, January 15, 2025
HaridwarNewsUttarakhand

जमदग्नि पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने निकली गंगा स्वच्छता रैली


हरिद्वार। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन जमदग्नि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शारीरिक अभ्यास और योग किया जिसमें कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर ने स्वयंसेविकों को योग के लाभ से रूबरू करवाया उसके बाद एक भव्य रैली का आयोजन केवीएम पब्लिक स्कूल बादशाहपुर से रानी माजरा तक किया गया किया गया जिसमें जय मां गंगे हर हर गंगे, गंगा बचाओ देश बचाओ आदि नारों से स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने गांव वालों का मन मोह लिया इसके साथ-साथ आज भगत सिंह टीम ने ने एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसकी थीम थी साइबर क्राइम इसमें बच्चों ने गांव वालों को यह मैसेज दिया है कि हमें साइबर क्राइम से हम कैसे अपने आप को कैसे बचा सकते हैं इसके साथ-साथ अगर हमारे साथ कोई इस प्रकार की अनहोनी होती है तो वह टोल फ्री नंबर 1909 पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी सुमित ठाकुर बच्चों को गंगा का महत्व समझाया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सह कार्यक्रम अधिकारी रितिक शर्मा सोनाली जोशी सार्थक ठाकुर मनीषा नेगी नरेंद्र सिंह आदि लोगों ने भी बहुत ही सराहना काम किया इस रैली को सफल बनाने में टीम लीडर जोया नाज भविष्य, रिहान, अर्श आलम सैनी अरमान दीप सिंह अंशिका वर्मा अंशुल सैनी आदि लोगों ने बहुत अच्छा योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!