Sunday, June 15, 2025
Rishikesh

सौ लोगों ने उठाया चिकित्सा शिविर का लाभ

परमार्थ निकेतन में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। मंगलवार को स्वामी शुकदेवानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय के तत्वावधान में मेदांता द मेडिसिटी गुरुग्राम की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के सहयोग से निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में मेंदाता से आये डॉ. हिमांशु पूनिया, डॉ. रमेश, डा सूपर्णा, नर्सिंग ज्योति, अनुराधा, सतीश, रमन टीम मेनेजर, देशराज सहित परमार्थ निकेतन की टीम प्रेमराज, डा. राठी, डा. एसएन मिश्रा, प्रेम, नीरू, गौरव ने अपनी सेवाएं दी।

जिसमें कुल 100 से अधिक लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई। इसके साथ ही हृदय, सांस संबंधी व सामान्य रोगों की जांच, परामर्श, ईसीजी, बीपी, ब्लड शुगर भी किए गए। शिविर के समापन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सेवा ही सच्चा साधना मार्ग है। जब सेवा में समर्पण और करुणा का संगम होता है, तब वह केवल उपचार नहीं, बल्कि व्यक्ति के मन और आत्मा को भी स्पर्श करता है। ऐसे शिविर, केवल रोगों का इलाज नहीं करते, बल्कि विश्वास, मानवता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। कहा कि अगला मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर 10 एवं 11 जून को पुनः आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!