पत्नी की शिकायत पर हत्या का प्रयास करने वाला पति गिरफ्तार
आरोपी जनवरी 2025 में दुष्कर्म व ब्लैकमेल मामले में जेल जा चुका
कोतवाली रानीपुर में शिवालिकनगर निवासी एक पीडिता ने अपने पति समेत तीन ससुरालियों पर गाली गलौच व मारपीट करते हुए प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पीडिता ने पति पर रस्सी से गला घोट कर हत्या करने के प्रयास का भी आरोप मढा था। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिवालिकनगर रानीपुर निवासी एक महिला ने 01 अप्रैल 25 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी। पीडिता का आरोप लगाया था कि उसका पति ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन खारी निवासी शिवालिक नगर हरिद्वार समेत तीन ससुरालियों पर मारपीट, गाली-गलौच करते हुए उसका उत्पीड़न किया गया। इतना ही नहीं पीडिता ने अपने पति ललित पर रस्सी से गला घोट कर हत्या का प्रयास करने का भी आरोप मढा था।
पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की गयी। पुलिस ने आरोपी पति ललित को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति पीडिता से अन्य लड़की के विवाद के चलते अलग रह रहा है। आरोपी ललित जनवरी 2025 में दुष्कर्म व ब्लैकमेल मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी कोे मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।