Wednesday, January 15, 2025
LatestUttarakhand

नव वर्ष मनाने नैनीताल आ रहे है तो रूट रहेगा डाइवर्ट


नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष हेतु कैची धाम हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30.12.2024 से 01.01.2025 तक प्रातः 09:00 से रात्रि 21:00 बजे तक तक प्रभावी रहेगा।

1- ऐसे वाहन जो काठगोदाम-ज्योलिकोट-भवाली होते हुए कैची धाम दर्शन हेतु जायेगे उन वाहनों को नैनीबैण्ड द्वितीय, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग तथा परिवहन पार्किग भवाली में पार्क कराया जायेगा तथा शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम भेजा जायेगा। तथा अल्मोड़ा/बागेश्वर/ रानीखेत / पिथौरागढ व अन्य पहाड़ो को जाने वाले वाहनों को रामगढ तिराहे से भेजा जायेगा।


2- ऐसे वाहन जो काठगोदाम भीमताल होते हुए कैची धाम दर्शन हेतु जायेगे उन वाहनों को विकास भवन भीमताल फरसौली रोडबेज-रामलीला ग्राउण्ड नगर पालिका ग्राउण्ड भवाली में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम भेजा जायेगा। तथा अल्मोड़ा / बागेश्वर/रानीखेत / पिथौरागढ व अन्य पहाड़ो को जाने वाले वाहनों को खुटाने बैण्ड से भेजा जायेगा।

3- अल्मोड़ा/बागेश्वर व पहाड़ों से आने वाले वाहनों जिन्हे हल्द्वानी जाना है को क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान-रामगढ तथा रानीखेत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हे हल्द्वानी जाना है को रानीखेत पुल- क्वारब- मोना- नथुवाखान रामगढ़ होते हुए हल्द्वानी भेजा जायेगा।


4- कैची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जायेगी तथा वहा से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैची धाम भेजा जायेगा।

5- वीआईपी वाहनो हेतु पार्किंग कैची धाम पार्किग में ही की जायेगी। तथा सभी सरकारी वाहनों हेतु पार्किंग हरतपा मोड पर की जायेगी।

6-अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्रो से कैची धाम दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जायेगा तथा वहा से पैदल कैची धाम हेतु प्रवेश कराया जायेगा।

नोट-

1- नैनीबैण्ड (तिरछाखेत)- (पार्किग क्षमता 50 वाहन), विकास भवन भीमताल (पार्किंग क्षमता 40 वाहन), / फरसौली रोडबेज (पार्किंग क्षमता-35 वाहन), रामलीला ग्राउण्ड नगर पालिका ग्राउण्ड भवाली (पार्किंग क्षमता 70 वाहन)

2- नैनीबैण्ड द्वितीय- (पार्किंग क्षमता 40 वाहन), सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग (पार्किंग क्षमता 50 वाहन), परिवहन पार्किग भवाली- (पार्किंग क्षमता-52 वाहन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!