भूपतवाला में अंशुल सिंह के निर्देश पर किया गया अवैध निर्माण सील
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को भूपतवाला में एक अवैध निर्माण को सील किया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा रहा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर हरिद्वार में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बिना मानचित्र स्वीकृति के जो भवन स्वामी निर्माण कार्य करा रहे हैं उन्हें नोटिस दिये जा रहे हैं। नोटिस का जवाब न देने पर अवैध भवन निर्माणों पर सील की कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि बुधवार को विपक्षी उत्तम कुमार पुत्र सुशील कुमार इंद्रा विकास कॉलोनी, भूपतवाला के अवैध निर्माण को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील किया। कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।