विद्या मंदिर की जूनियर विंग में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
हरिद्वार। महारत्न संस्थान भेल ई एम बी ,हरिद्वार द्वारा संचालित विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की सेक्टर 3 स्थित जूनियर विंग में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विद्यालय प्रभारी विजय कुमार ने ध्वजारोहण कर उपस्थित समस्त स्टाफ अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ रहने तथा समाज में नफरत फैलाने वाले एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों से सावधान रहने का आवाहन किया। ध्वजारोहण के पश्चात देश की आन बान और शान तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। जिस घर मोहल्ले से यह बच्चे गुजरे वहां के लोगों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तिरंगा रैली का नेतृत्व विद्यालय प्रभारी विजय कुमार एवं वरिष्ठ शिक्षक बृजेश शर्मा ने किया। आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई इस रैली में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर वन के वरिष्ठ शिक्षक एवं प्रवेश संयोजक बृजेश शर्मा ने देश भक्ति के जोशीले नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया । वरिष्ठ शिक्षक संदीप गोयल, महेश चंद्र ,देवेंद्र सिंह भाटी ,सुनील तोमर, दिग्विजय सिंह, कीर्तनलाल, श्रीमती नीलिमा जिंदल, श्रीमती सुमन बलूनी, श्रीमती रामावती ,श्रीमती अल्पना ,श्रीमती रिंकी, कुमारी मीनाक्षी, श्रीमती सुशीला जोशी, श्रीमति दिव्या के साथ शरण पाल, मुकेश, सतीश ,बबली ,पुष्पा ,सुनीता, सविता आदि ने रैली में भाग लिया। अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।